उधमपुर में बीते बुधवार को बीएसएफ जवानों के एक काफिले पर हमला करने के बाद जिंदा पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मोहम्मद नावेद याकूब ने जांच अधिकारियों के समक्ष पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, नावेद हमले के पहले 45 दिन तक एक गुफा में छिपकर रहा था। इस दौरान उससे कई लोगों ने मुलाकात की। बताया जाता है कि नावेद को अपने किसी भी साथी आतंकी का असली नाम मालूम नहीं है। वह इन सभी को कोड नाम से ही जानता है।
